अमेरिका मे राष्ट्रपति चुनाव के सर्वे के अनुसार चुनाव इतना करीबी है कि एक चूक से कमला हैरिस व डोनाल्ड ट्रेंप मे से किसी एक को दो या तीन पांईट का फायदा मिल सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप अगर राष्ट्रपति बनते है तो अमेरिका के 130 साल के इतिहास मे पहली बार पिछली बार का चुनाव हारने वाला तत्कालीन राष्ट्रपति दौबारा राष्ट्रपति बनेगा।