बीबीसी के मुताबिक इसराइल पर हमास के हमले के बाद जो जंग छिड़ी थी वो थमने का नाम नहीं ले रही है।
न तो हमास ने सभी कैदी वापिस् किय न ही इसराईल हमास को पूरी तरह खत्म करने मे कामयाब हुआ है। अब इसराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी कारवाई का दायरा बढ़ाया है।
पिछले हफ्ते इसराइली हवाई हमले में एक सौ साठ से ज्यादा लोग मारे गए. लेबनान के अधिकारियों ने कहा है कि बीते बुधवार को लेबनान के पूर्वी बालबेल इलाके में हुए इसराइली हमले में भी 55 लोग मारे गए.